14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बल्ब व एक पंखा का िबल आया 77 हजार

जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 5, 6 में जून में बिजली का बिल कई उपभोक्ताओं को अनियमित मिला है. एक किलोवाट (डीएस-1 श्रेणी के उपभोक्ता) वाले सामान्य उपभोक्ता के घर में 77 हजार का बिजली भेज दिया गया है, जबकि उपभोक्ता के घर में मात्र दो बल्ब व एक पंखा है. इसके अलावा किसी को […]

जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 5, 6 में जून में बिजली का बिल कई उपभोक्ताओं को अनियमित मिला है. एक किलोवाट (डीएस-1 श्रेणी के उपभोक्ता) वाले सामान्य उपभोक्ता के घर में 77 हजार का बिजली भेज दिया गया है, जबकि उपभोक्ता के घर में मात्र दो बल्ब व एक पंखा है. इसके अलावा किसी को 15 हजार, तो किसी को 11 हजार का बिल भेजा गया है. बिजली बिल की अनियमितता को लेकर बुधवार को कई महिला अौर उपभोक्ताओं ने बिरसानगर बिजली कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया.
महिलाओं ने एसडीओ आरबी महतो से मिलकर अपनी बात रखी और बिल सुधार की मांग की. एसडीओ ने बिलिंग एजेंसी के स्थानीय पदाधिकारी एसके दास से बात की अौर मीटर रीडिंग के बाद तैयार बिल की त्रुटि को दूर करने का निर्देश दिया. कार्यालय में विरोध करने पहुंची कई महिलाओं ने अधिक बिल आने की शिकायत की.
15 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटे गये
जमशेदपुर. बिरसानगर इलाके में बुधवार को 10 हजार से अधिक बकाया वाले पांच उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया. वहीं जुगसलाई में 20 हजार से अधिक बकाया वाले 10 का कनेक्शन काटा गया है.
2018 में प्रत्येक माह 150-200 रुपये बिजली आता था. अप्रैल में 170 रुपये का रुपये का बिल आया था. जून में अचानक 77,191 रुपये का बिल आ गया. मेरे घर में दो बल्ब व एक पंखा मात्र है. एसडीओ से लिखित शिकायत की हूं.
गंगा रविदास, कंज्यूमर नंबर बीएनआर 5078
जून माह में 10 हजार का बिजली का बिल आया है, जबकि हर महीने में 150-250 रुपये बिल आता था. मेरे घर में दो पंखा, दो बल्ब व टीवी है.
प्रभावती तंतू बाई, कंज्यूमर नंबर बीएनआर 9302
जून माह में 11 हजार का बिल आया है, जबकि इतना बिल कभी नहीं आता था.पहले 150-300 रुपये अौसत बिजली बिल आता था, उसे जमा भी किया जाता है. इस बार यह बिल कैसे आ गया समझ नहीं पा रही हूं.
पूजा तंतू बाई, कंज्यूमर नंबर बीएनआर 9283

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें