Advertisement
आइअाइएम कोलकाता ने किया ‘मम्मा’ डेयरी फॉर्म का चयन
जमशेदपुर : आइअाइएम कोलकाता की इनोवेशन पार्क टीम ने दलमा स्थित ‘मम्मा’ डेयरी फॉर्म के साथ मिलकर गरीब एवं जरूरतमंद किसानों के जीवन स्तर को बेहतर बनायेगी. टीम डेयरी प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए तकनीकी व वित्तीय सहयोग भी देगी. यह जानकारी डेयरी फॉर्म के संस्थापक संतोष शर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि […]
जमशेदपुर : आइअाइएम कोलकाता की इनोवेशन पार्क टीम ने दलमा स्थित ‘मम्मा’ डेयरी फॉर्म के साथ मिलकर गरीब एवं जरूरतमंद किसानों के जीवन स्तर को बेहतर बनायेगी. टीम डेयरी प्रोजेक्ट को विकसित करने के लिए तकनीकी व वित्तीय सहयोग भी देगी. यह जानकारी डेयरी फॉर्म के संस्थापक संतोष शर्मा ने दी है.
उन्होंने बताया कि बीते छह जुलाई को आइआइएम की दो सदस्यीय टीम ने दलमा मॉडल की कार्यप्रणाली को देखा था. इस टीम में अर्चन देव एवं प्रसन्न चटर्जी शामिल थे. उन्होंने दूध की क्वालिटी से लेकर गाय को खिलाये जाने वाले चारा (पांच तरह के) समेत प्रोजेक्ट का सोशल इंपैक्ट की बारीकी समझी थी.
तीन माह से चल रही बातचीत के प्रक्रिया. तीन माह से चल रही बातचीत की प्रक्रिया व ग्राउंड लेवल पर निरीक्षण के बाद टीम के पैरामीटर पर प्रोजेक्ट को सही पाया. नौ जुलाई को आइआइएम कोलकाता ने दलमा प्रोजेक्ट का चयन कर साथ मिलकर काम करने की इच्छा जतायी.
भुवनेश्वर में दलमा प्रोजेक्ट पर चर्चा. संतोष शर्मा ने बताया कि ओड़िशा के भुवनेश्वर में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत एवं गिरिराज सिंह सहित अन्य मंत्रियों से दलमा मॉडल पर चर्चा हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement