17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईई का वेतन रूका, विद्युत जीएम काे शो-कॉज

बैठक में कुमीर के सबर गांव में जब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलता तब तक कार्यपालक अभियंता के वेतन पर रहेगी रोक जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की हुई बैठक में पिछली बैठक में लिए गये निर्णय के अनुपालन की […]

बैठक में कुमीर के सबर गांव में जब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलता तब तक कार्यपालक अभियंता के वेतन पर रहेगी रोक

जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सभागार में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की हुई बैठक में पिछली बैठक में लिए गये निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की गयी. पिछली बैठक में पटमदा के कुमीर पंचायत के सबर गांव में 16 केवी के ट्रांसफॉर्मर को बदल कर 25 केवी का करने का निर्देश देने के बावजूद अब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने पर कार्यपालक अभियंता प्रदीप विश्वकर्मा के वेतन पर रोक लगाने अौर शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदल जाते हैं, तब तक वेतन भुगतान पर रोक रहने का निर्देश दिया.
दूसरी अोर पोटका के कोवाली में सब स्टेशन निर्माण का काम काफी धीमा होने अौर संवेदक पर कोई कार्रवाई नहीं करने पर उपायुक्त ने विद्युत जीएम को शो-कॉज करने का निर्देश दिया. चाकुलिया के बेलीबांध, घाटशिला के काड़ाडूबा समेत अन्य कई सब स्टेशन निर्माण की प्रगति संतोष जनक नहीं पायी गयी. बैठक में विधायक मेनका सरदार, विधायक लक्ष्मण टुडू, विधायक कुणाल षाड़ंगी, जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, विधायकों के प्रतिनिधि, प्रमुख, उपायुक्त अमित कुमार समेत अन्य सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
जुस्को के मोटर हटाने के आदेश की जांच एसडीअो करेंगी. बैठक में जुस्को द्वारा कनेक्शनधारियों को मोटर हटाने का निर्देश देने का मामला उठाया गया, जिसके संबंध में बताया गया कि प्रेशर नहीं होने के कारण पुराने कनेक्शन में परेशानी होती है.
इसके कारण लोगों ने अपने घर में मोटर लगाये हैं, लेकिन जुस्को द्वारा मोटर हटाने का निर्देश दिया गया है, जिस पर मामले की जांच का जिम्मा एसडीअो माधवी मिश्रा को दिया गया. साथ ही मानगो क्षेत्र में मोटर को लेकर दिये गये दिशा-निर्देश को भी देखने का निर्णय लिया गया.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा नीर निर्मल परियोजना की 28 में से 16 योजना चलने की बात कही गयी, जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार मात्र एक-दो योजना ही चल रही है का मामला उठा. जिसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.
गोविंदपुर जलापूर्ति योजना में लुआबासा में जहां से पानी लिया जायेगा. वहां के कई गांव जलापूर्ति योजना से छूटे हुए हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा चार गांव की बात कही गयी, जबकि वहां चौदह से सोलह गांव-टोला है, जहां पहाड़ पर टंकी बना कर पानी देने का निर्णय लिया गया.
मुख्य बातें
कुणाल ने उठाया मुद्दा, पूरा गांव राशन कार्ड से छूटा हुआ है
बैठक में विधायक कुणाल षाड़ंगी ने चाकुलिया के कालियान पंचायत के तालडांगरा गांव में एक भी राशन कार्ड नहीं होने का मुद्दा रखा अौर बताया कि पूरा गांव राशन कार्ड से छूटा हुआ है. उपायुक्त ने गांव में कैंप लगा कर राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया. 2016-17 में बहरागोड़ा-चाकुलिया के कन्यादान योजना के लाभुकों को अब तक नहीं मिलने की बात को रखा, जिस पर जल्द राशि विमुक्त करने का निर्देश दिया गया. चाकुलिया के माटियाबांधी पंचायत के पाकुड़ियाशोल गांव के लोगों को राशन लेने 20 किमी दूर जाने के मुद्दे पर उसी पंचायत की दुकान से लिंक करने का निर्देश दिया गया. केसरदा पंचायत में एक भी शौचालय नहीं बनने तथा बालीबांध सब स्टेशन का काम छह साल में पूरा नहीं होने का मुद्दा भी श्री षाड़ंगी ने उठाया.
बैठक में अनुपस्थित रहने पर उप श्रमायुक्त को स्पष्टीकरण अौर रिपोर्ट सही नहीं रहने पर आरइअो के कार्यपालक अभियंता को शो कॉज करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें