ताकि ब्रिज पर खतरे के निशान तक पानी भरने व ट्रैक पर पानी आने की जानकारी मिल सके. इसके लिए मॉनसून पेट्रोलिंग करने वाले गैंगमैनों को अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी. वहीं एइएन स्तर के अधिकारी को सभी बड़े ब्रिजों की निगरानी करने का निर्देश दिया है. दपू रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को ट्रेन के परिचालन, यात्री सुरक्षा और ऑपरेटिंग की निगरानी का आदेश दिया है.
इसके लिए रेल मंडल स्तर पर अधिकारियों की टीम बनायी है, जो निर्धारित व तय समय पर गाड़ियों के इंजन केबिन में खड़े होकर पूरी स्थितियों का जायजा लेंगे. जांच के दौरान लापरवाही मिलने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वरीय अधिकारियों का मानना है कि आधी के बाद ट्रेनों के ऑपरेटिंग में लापरवाही का अंदेशा रहता है. रात के वक्त ट्रेन चालक व गार्ड सतर्क रहते हैं या नहीं, गाड़ी के इंजन का स्पीडो मीटर, हैंड सिग्नल समेत सभी उपकरण ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं आदि को लेकर अलर्ट किया है.