ePaper

सूर्यसिंह बेसरा का वादा-झारखंड पीपुल्स पार्टी राज्य की जनता को देगा तीसरा विकल्प, कहा- 81 विस में अपना उम्मीदवार को उतारेंगे

5 Jul, 2024 5:16 pm
विज्ञापन
झारखंड पीपुल्स पार्टी आसन्न विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर अपना प्रत्याशी को उतारेगा. साथ ही झामुमो, भाजपा व कांग्रेस को छोड़कर अन्य वैसे राजनैतिक संगठन जिसके साथ विचार मिलती हों उनके साथ गठबंधन बनायेंगे. यह बातें शुक्रवार को पूर्व विधायक सह झारखंड पीपुल्स पार्टी के सूर्यसिंह बेसरा ने जमशेदपुर परिसदन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही.

जमशेदपुर परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते सूर्यसिंह बेसरा

झारखंड पीपुल्स पार्टी आसन्न विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर अपना प्रत्याशी को उतारेगा. साथ ही झामुमो, भाजपा व कांग्रेस को छोड़कर अन्य वैसे राजनैतिक संगठन जिसके साथ विचार मिलती हों उनके साथ गठबंधन बनायेंगे. यह बातें शुक्रवार को पूर्व विधायक सह झारखंड पीपुल्स पार्टी के सूर्यसिंह बेसरा ने जमशेदपुर परिसदन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही.

विज्ञापन

जमशेदपुर: झारखंड पीपुल्स पार्टी आसन्न विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर अपना प्रत्याशी को उतारेगा. साथ ही झामुमो, भाजपा व कांग्रेस को छोड़कर अन्य वैसे राजनैतिक संगठन जिसके साथ विचार मिलती हों उनके साथ गठबंधन बनायेंगे. यह बातें शुक्रवार को पूर्व विधायक सह झारखंड पीपुल्स पार्टी के सूर्यसिंह बेसरा ने जमशेदपुर परिसदन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य गठन को 24 साल पूरे होने को है. लेकिन विकास की दौड़ में झारखंड आगे बढ़ने के बजाये विनाश के गर्त में चला गया है. इसके लिए राज्य की सबसे बढ़ी क्षेत्रीय पार्टी झामुमो व राष्ट्रीय पार्टी भाजपा व कांग्रेस जिम्मेदार हैं. क्योंकि इन पार्टियों ने बारी-बारी से झारखंड की खनिज संपदा को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जेपीपी झारखंड राज्य में तीसरा विकल्प देने का काम करेगा. क्योंकि राज्य की जनता झामुमो, कांग्रेस व भाजपा की कथनी व करनी को देख चुके हैं. जेपीपी अगले महीने 15 अगस्त को विकल्प यात्रा निकाल रही है. विकल्प यात्रा का 15 दिवसीय राज्य में भ्रमण का खाका तैयार कर लिया गया है. इस यात्रा के माध्यम से राज्य की जनता को जागरूक करने का काम किया जायेगा और लोगों को तीसरे विकल्प की आवश्यकता से रूबरू कराया जायेगा.

वादा किया है तो निभाना पड़ेगा अन्यथा गद्दी छोड़ना होगा
सूर्यसिंह बेसरा ने कहा कि वर्ष 2019 की विधानसभा चुनाव में झामुमो ने स्थानीय नीति लागू करने, शिक्षा नीति लागू करने व बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन झामुमो अपने सभी वादों को पूरा करने में विफल है. इसलिए झामुमो जनता से किया हुआ वादा को पूरा करे, अन्यथा वर्ष 2024 की चुनाव के बाद अपना राज्य सत्ता की गद्दी को छोड़ने का काम करे. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य में कभी हेमंत सोरेन तो कभी चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बन रहे हैं. राज्य में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने का खेला चल रहा है. राज्य की तसवीर व तकदीर बदलती तो कोई बात होती. झामुमो ने करीब-करीब अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है. इसलिए राज्य की जनता को अगला जनादेश देने के पहले उनके पूरे कार्यकाल का हिसाब लेना चाहिए.

पंचायत से सचिवालय तक कमीशन का होता है खेला
सूर्यसिंह बेसरा ने पंचायत से लेकर राज्य के सचिवालय तक की कार्यशैली पर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवालय से लेकर राज्य सचिवालय तक कमीशन का खेला हो रहा है. जनप्रतिनिधि व सरकारी पदाधिकारी हर योजना पर मोटी कमीशन लेते हैं. अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग तो एक धंधा सा बन गया है. डीसी, एसडीओ जैसे बड़े पद के लिए 5-5 करोड़ तक घूस लिये जा रहे हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई पदाधिकारी जनता के लिए क्यों कार्य करे. वह कहीं पोस्टिंग लेते हुए मोटी रकम उगाही करने पर जुट जाता है. चूंकि वह घूस देकर आया है तो उसको रोक-टोक करने वाला भी कोई नहीं है. इन सारी चीजों पर जब तक लगाम नहीं लगेगा. तबतक राज्य को विकास होने से कोई नहीं बचा सकता है. उन्होंने कहा कि झामुमो, भाजपा व कांग्रेस पार्टी के दृष्टिकोण से अलग-अलग हो सकते हैं. लेकिन सबका कार्यशैली एक ही जैसा है. सब झारखंड को लूटने में लगे हुए हैं. अब राज्य की जनता की तय करना है कि वे आगामी विधानसभा में किनसे हाथों में सत्ता सौंपना चाहेंगे.

विज्ञापन
Dashmat Soren

लेखक के बारे में

By Dashmat Soren

Dashmat Soren is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें