प्रतिनिधि कटकमसांडी कटकमसांडी थाना क्षेत्र के लुपुंग गांव में शुक्रवार को दो अलग-अलग दुखद घटना ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया. पहली घटना में कटकमसांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कार्यरत होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बताया गया कि जवान कुछ समय से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए भर्ती थे, जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उनकी मृत्यु हो गई. दूसरी घटना में लुपुंग निवासी नवल मेहता के 22 वर्षीय पुत्र श्रीधर मेहता की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी के अनुसार, श्रीधर बीते दिनों कुजू आरा कांटा के पास एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों ने तत्काल उसे रांची स्थित सैम्फोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उसने अंतिम सांस ली. श्रीधर मेहता झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सक्रिय नेता उदय मेहता का भतीजा था. उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार सहित पूरे गांव में शोक की लहर है. दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार लुपुंग गांव के श्मशान घाट में किया गया. पंचायत के मुखिया दिलीप पासवान ने दोनों परिवारों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्हें हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

