10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत

ममेरी-फुफेरी बहन थीं, नहाने के दौरान हुआ हादसा

केरेडारी/बड़कागांव. केरेडारी थाना क्षेत्र के कराली बेला में रविवार की शाम तालाब में नहाने गयी दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में अनुपा तिवारी (12 वर्ष, पिता रवि तिवारी) व गुनगुन कुमारी (11 वर्ष, पिता अनिल तिवारी) शामिल हैं. दोनों ममेरी-फुफेरी बहन हैं. घटना के बाद गांव में छठ महापर्व की खुशी मातम में बदल गयी. परिजनों ने बताया कि घर में छठ पूजा को लेकर खरना की तैयारी की जा रही थी. शाम में दोनों बच्चियां तालाब में नहाने गयी थीं, उसी दाैरान डूब गयीं. जैसे ही इसकी सूचना मिली, आनन-फानन में बच्चियों को तालाब से निकालकर केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण इलाज नहीं हो पाया. वहीं से बच्चियों को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतका अनुपा तिवारी संत कुमार तिवारी की पोती व गुनगुन कुमारी संत कुमार तिवारी की नतिनी है. संत कुमार तिवारी ने बताया कि बेटी कुमारी प्रिया ईद बिरहू सिमरिया, चतरा से मायके कराली बेला गांव छठ पूजा करने आयी थी. शाम पांच बजे अनुपा और गुनगुन तालाब में नहाने गयी थीं. इसी दौरान घटना घटी. बड़कागांव के चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि केरेडारी से शाम 6.30 बजे दोनों बच्चियों को लेकर एंबुलेंस बड़कागांव अस्पताल पहुंची, लेकिन दोनों बच्चियों की पहले ही मौत हो चुकी थी. बड़कागांव अस्पताल में सभी स्वास्थ्यकर्मी एवं डॉक्टर मौजूद थे. वहीं केरेडारी चिकित्सा प्रभारी डॉ नसीफ ने बताया कि केरेडारी अस्पताल में डॉ मछिंद्रनाथ की ड्यूटी थी. वह आज अस्पताल क्यों नहीं आये, पता करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel