हजारीबाग. मुनि श्री 108 तीर्थ सागर महाराज गुरुवार को बड़ा बाजार से बाड़म बाजार दिगंबर जैन मंदिर सुबह आठ बजे पहुंचे. महिलाओं ने कलश लेकर मुनि श्री का मंगल स्वागत किया. पद प्रक्षालन के बाद मुनि श्री ने मंदिर, तीनों तल्ला नववेदी एवं चौबीसी जिनालय का दर्शन कर मंदिर व श्रावक की धार्मिक जागरूकता की सराहना की. मंगलाचरण हीरा बड़जात्या ने किया. मंच संचालन विजय लुहाड़िया ने किया. मंगल प्रवचन में मुनि श्री ने कहा कि मंदिर में केवल चावल चढ़ाने से नहीं, बल्कि श्रद्धा भाव से दर्शन करने से ही सच्चा लाभ मिलता है. जब गुरु का सानिध्य मिल जाये, तो अधिक से अधिक समय गुरु वाणी के श्रवण में लगाना चाहिए. मुनि श्री ने कहा कि हजारीबाग के श्रावक-श्राविकाएं, महिलाएं एवं बालक-बालिकाएं धर्म के प्रति अत्यंत जागरूक हैं. लोगों में गहन श्रद्धा और संस्कार दृष्टिगोचर होते हैं. प्रवचन के बाद मुनि श्री नगर गौरव आचार्य श्री 108 प्रमाण सागर महाराज के गृहस्थ जीवन के निवास स्थान पहुंचे, जहां पद प्रक्षालन एवं आराधना कार्यक्रम संपन्न हुआ. संध्या में महाआरती एवं गुरु भक्ति का आयोजन हुआ. मुनि श्री ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए 14 नवंबर को दोपहर एक बजे उनका मंगल विहार हजारीबाग नगर से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

