20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाई में गिरा ट्रक, चालक व उप चालक की मौत

जीटी रोड पर दनुआ घाटी में हादसा

चौपारण. एनएच-19 पर दनुआ घाटी में बुधवार की रात ट्रक दुर्घटना में चालक एवं उप चालक की मौत हो गयी. चालक घाटी के ढलान में ट्रक से नियंत्रण खो बैठा अौर ट्रक असंतुलित होकर खाई में जा गिरा. ट्रक झारखंड से बिहार की ओर जा रहा था. दुर्घटना के बाद बाद चालक और उप चालक केबिन में ही बुरी तरह फंस गये थे. घटना की सूचना मिलते ही चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. रात में ही रेस्क्यू शुरू किया. पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयास के बावजूद चालक ने मौके पर दम तोड़ दिया. जबकि उप चालक को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मो सद्दाम शाह और असगर शाह (मंदसौर, सीतामढ़ी, बिहार) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया है. साथ ही घटना की सूचना मृतकों के परिजन को दे दी है.

चोरी हुई गाय बच्चे सहित बरामद, आरोपी गिरफ्तार

कटकमसांडी. कटकमदाग पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व चोरी हुई गर्भवती गाय को उसके बच्चे सहित बरामद कर लिया. मामले में पुलिस ने आरोपी शमीम उर्फ बबलू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 30 अक्तूबर को रेवाली गांव निवासी सूरज यादव के घर से गाय की चोरी हुई थी. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने जांच के दौरान मिले सुराग के आधार पर आरोपी के घर छापेमारी कर गाय व बच्चा बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि गाय को उसके मालिक को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel