कटकमसांडी. झरदाग गांव में मंगलवार को एक ही परिवार के चार बच्चियों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी थी. बुधवार को एक ही चिता पर दो सगी बहनों सहित तीन बच्चियों का अंतिम संस्कार झरदाग श्मशान घाट में किया गया. मुखाग्नि दादा झमन साव ने दी. जबकि एक बच्ची जो बड़कागांव के सिकरी गांव की रहनेवाली थी, उसका अंतिम संस्कार पैतृक गांव बड़कागांव में किया गया. यह घटना इतनी हृदयविदारक थी कि मंगलवार की रात से लेकर बुधवार दिन तक गांव के किसी भी घर में चूल्हा तक नहीं जला. बुधवार को सीओ अनिल कुमार, बीडीओ पूजा कुमारी, एमओ शौकत सरवर, शाहपुर पंचायत मुखिया सुनीता देवी, पूर्व मुखिया प्रेमचंद प्रसाद शोकाकुल परिवार से मिले. ढांढस बंधाया. सरकारी नियमानुसार सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. बीडीओ व सीओ ने आपदा राहत योजना के तहत सारी कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को छह-छह लाख रुपये मदद दिये जाने की बात कही. चारों बच्चियों का शव शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की देर रात परिजनों को सौंपा गया था. इधर, इस घटना पर सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, प्रेमचंद प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि सुमन राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, कांग्रेस के रंजीत यादव, बीस सूत्री सदस्य शंभु यादव सहित कई लोगों ने शोक प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

