कटकमसांडी. पुलिस ने शनिवार को तीन लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इनमें कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ढोठवा गांव के अजय कुमार दांगी (पिता तोड़ी दांगी), संदीप कुमार यादव (पिता कुंजो यादव) औऱ पेलावल ओपी क्षेत्र के कंचनपुर गांव के सुधांशु कुमार (पिता महेंद्र साव) का नाम शामिल है. इस मामले में कांड संख्या 233/25 दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि पकड़े गये तीनों लोग ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री का काम करते थे. इन्हें सूचना के आधार पर कटकमसांडी मुख्य चौक से 10 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा गया. एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता आज
कटकमदाग. प्रखंड के मसरातू गांव में जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग का आयोजन नौ नवंबर को किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में 35 से 55, 55 से 65 और 65 से 75 किलोग्राम के पुरुष प्रतिभागी भाग लेंगे. आयोजक रिशु राज, आलोक शर्मा, मनीष कुमार ने बताया कि जिला में इस प्रकार की पहली प्रतियोगिता होने जा रही है. रजिस्ट्रेशन शुल्क 400 रुपये है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा है. प्रतिभागियों के खाने-पीने की भी व्यवस्था की गयी है. प्रथम स्थान लाने वाले को 3600 नकद, टी-शर्ट, मेडल, सर्टिफिकेट, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2400 नकद, मेडल व सर्टिफिकेट और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 1200 नकद, मेडल व सर्टिफिकेट दिया जायेगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख कुमारी विनीता, मसरातू पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी व धीरज कुमार संयुक्त रूप से करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

