हजारीबाग. अपहरण मामले के तीन आरोपियों को लौहसिंघना पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. इनमें सुखदेवनगर, रांची के आयुष रंजन, रातू रोड के सूरज पंडा एवं हजारीबाग दीपूगढ़ा के रौनक सिंह का नाम शामिल है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ओरमांझी (रांची) के एक ढाबा में दो आरोपी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आधार पर लोहसिंघना पुलिस ने ओरमांझी पुलिस के सहयोग से दो आरोपियों को धर दबोचा. दोनों की निशानदेही पर हजारीबाग के दीपूगढ़ा के रौनक सिंह को गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपियों पर लोहसिंघना थाना में कांड संख्या 157-2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा ने कहा कि एसपी अंजनी अंजन को मिली सूचना पर यह कार्रवाई की गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि हजारीबाग के खपिरयावां के सावंत इंटर कॉलेज के संचालक राम किशोर सावंत के अपहरण मामले में 10 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इस मामले में लोहसिंघना पुलिस गत 24 अक्तूबर को सुखदेव नगर, रांची के पीयूष पांडेय और रातू के मोहित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पीयूष पांडेय रविवार को जेल भेजे गये आयुष पांडेय का बड़ा भाई है. इस मामले में पुलिस अबतक पांच आरोपियों को जेल भेज चुकी है. थाना प्रभारी ने कहा कि इस मामले में 10 नामजद और पांच अज्ञात आरोपी हैं. पांच नामजद आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है. जेल भेजे गये आरोपियों पर कटकमदाग थाना में दो और रांची के सुखदेवनगर थाना में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पीयूष व मोहित को रिमांड पर लेगी पुलिस :
जेल भेजे गये पीयूष पांडेय और मोहित सिंह को लोहसिंघना पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस इनसे कटकमदाग थाना क्षेत्र में जून 2025 में जमीन कब्जा दिलाने के लिए मारपीट करने व फायरिंग मामले में पूछताछ करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

