हजारीबाग. पुराना धरना स्थल के पास शनिवार को खतियानी परिवार की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अशोक राम ने की. खतियानी परिवार की ओर से कहा गया कि धार्मिक उन्माद पैदा करने वाले कभी भी धार्मिक नहीं हो सकते हैं. इंसानों के बीच भेदभाव नहीं होना चाहिए. धार्मिक उन्माद पैदा करने वालों का खतियानी परिवार विरोध करता है. माफियाओं द्वारा जंगलों की कटाई, छटाई धड़ल्ले से की जा रही है और वन विभाग के पदाधिकारी चैन से बैठे हैं. परिवार यह मांग करता है कि वन विभाग को बंद कर दिया जाये और गांव में बनी वन समितियाें को जिम्मेवारी सौंपी जाये. बैठक में मो हकीम, किसटु प्रसाद, बोधी साव, मो फखरुद्दीन, महेश विश्वकर्मा, मो आशिक, प्रदीप कुमार मेहता, विजय मिश्रा, सुरेश महतो, शंभु ठाकुर, अमर कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.
डीटीओ कार्यालय का हो रहा जीर्णोद्धार
हजारीबाग. जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) कार्यालय का जीर्णोद्धार शुरू है. इस पर लगभग 20 लाख रुपया खर्च किया जायेगा. कार्यालय का रंगरोगन, फर्श की मरम्मत के अलावा परिवहन से जुड़े सभी काम के लिए अलग-अलग काउंटर स्थापित किये जा रहे हैं. अब आवेदकों को एक छत के नीचे परिवहन से जुड़े काम की सुविधा मिलेगी. डीटीओ बैद्यनाथ कामती ने शनिवार को बताया कार्यालय की मरम्मत नहीं होने से कर्मचारियों को काम करने में असुविधा हो रही थी. लगभग 20 लख रुपये खर्च कर कार्यालय भवन को बेहतर बनाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है