चरही. चरही घाटी के यूपी मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार कार (जेएच01एजे-6006) सड़क पर खड़े एक ब्रेकडाउन ट्रक में जा टकरायी. कार हजारीबाग की ओर जा रही थी. दुर्घटना के बाद घाटी क्षेत्र में गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. सूचना मिलने पर चरही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम हटाया. दुर्घटना में चालक को गंभीर चोटें आयी है. उसे बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
सोनी हेंब्रम हत्या मामले का खुलासा जल्द : थाना प्रभारी
कटकमसांडी. आराभुसाई महुगांई गांव की सोनी हेंब्रम की हत्या मामले का खुलासा जल्द होगा. कटकमसांडी थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने कहा कि चार-पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है. मृतका के मोबाइल का कॉल डिटेल भी खंगाला जा रहा है. मालूम हो कि सोनी की हत्या 29 दिसंबर को की गयी थी. उसका शव एदला टोंगरी में एक पेड़ में टंगा मिला था. मामले में पुलिस ने कांड संख्या 266/25 दर्ज किया था. मामले में कूद गांव निवासी रोशन सिंह भोक्ता (पिता गंगा सिंह भोक्ता) को आरोपी बनाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

