विष्णुगढ़. खरकी पंचायत के बलकमक्का शहीद स्थल में बुधवार को जेएलकेएम विष्णुगढ़ प्रखंड इकाई ने झारखंड आंदोलनकारी साधु महतो, साईंनाथ महतो, शनिचर महतो, सोहर महतो, मोहर महतो, केवल महतो एवं बोधराम महतो का शहादत दिवस मनाया. मुख्य अतिथि जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने वीर शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि जिनके खून से झारखंड अलग राज्य बना, उन्हें शहीद का दर्जा नहीं देकर झारखंड सरकार उनके परिजनों की अनदेखी कर रही है. आंदोलनकारी, शहीदों के परिवारों का स्वास्थ्य, रोजगार, हाल चाल, दैनिक स्थिति कैसी है, इसकी सुधि तक नहीं ले रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को केवल अपने परिवार की चिंता है. झारखंड सरकार जनता को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार प्रखंड स्तर पर उपलब्ध कराये. इस दौरान केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष मोतीलाल महतो, बिहारी महतो, केंद्रीय संगठन महासचिव माही पटेल, सुजीत कुमार, जय प्रकाश सिंह पटेल, अनिल महतो, टहल महतो, प्रखंड अध्यक्ष कौलेश्वर महतो, सुरेश कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

