14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व विधायक रामेश्वर महथा की पुण्यतिथि मनी

सीएम आदर्श उच्च विद्यालय इचाक में कार्यक्रम

इचाक. सीएम आदर्श उच्च विद्यालय इचाक में पूर्व विधायक रामेश्वर महथा की 17वीं पुण्यतिथि बुधवार को मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक छत्रधारी प्रसाद मेहता, प्राचार्य मनीष कुमार, आदर्श इंटर कॉलेज इचाक के प्रधानाचार्य जीवन कुमार और प्रो मनोज कुमार ने स्व महथा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की. प्राचार्य मनीष कुमार ने कहा कि रामेश्वर महथा बरही विधानसभा से सन 1952 और 1957 के लिए विधायक चुने गये. वे समाज सुधारक, स्वतंत्रता सेनानी और वीर सपूत थे. प्रधानाध्यापक जीवन कुमार ने कहा कि पदमा प्रखंड के सरैया गांव में एक शिक्षक परिवार में उनका जन्म 1924 को हुआ था. कार्यक्रम में बिंदु वर्मा, प्रवीण कुमार, मुन्ना पांडेय, योगेश कुमार, कुमारी अंजली ने भी विचार रखे. मौके पर कैलाश कुमार, शहाबुद्दीन अंसारी, खुर्शीद आलम, मो नूर आलम, वासुदेव पांडेय, धर्मेंद्र रविदास, रामचंद्र पासवान, प्रफुल्ल कुमार मेहता, चिंतन कुमारी, ममता मेहता, अनीता कुमारी मेहता समेत अन्य उपस्थित थे.

मंईयां योजना के लाभुक को एसएचजी से जोड़ें

चलकुशा. प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह के नेतृत्व में पंचायत सचिव, आवास प्रभारी, 15वें वित्त, बीपीएम जेएसएलपीएस, रोज़गार सेवक, ऑपरेटर समेत सभी कार्यालय कर्मी के साथ साप्ताहिक बैठक की गयी. बैठक में बीडीओ ने आवास योजना में अपेक्षित प्रगति, ई-केवाइसी, दीदी बाड़ी योजना, मनरेगा की पुरानी योजना बंद करने, केसीसी और क्रेडिट लिंकेज अधिकतम, एसएचजी गठन, आवास के लाभुक, मंईयां सम्मान योजना के लाभुक को एसएचजी से जोड़ने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel