दारू. दारू थाना क्षेत्र के पुणाय पंचायत के जरगा गांव में रास्ते पर अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने दारू अंचल पहुंचकर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने सीओ रामबालक कुमार को बताया कि गांव के आने-जाने वाले रास्ते को कुछ लोगों ने दीवार बनाकर बंद कर दिया है, जिससे सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सीओ ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण करने वाले दिनेश्वर प्रसाद, अशोक प्रसाद समेत कई लोगों को नोटिस जारी किया. उन्होंने बताया कि अंचल द्वारा पूर्व में उक्त रास्ते की नापी की गयी थी और अब शीघ्र ही अतिक्रमण हटाकर रास्ता चालू कराया जायेगा. रास्ते पर अतिक्रमण का विरोध करनेवालों में अजीत प्रसाद, जीतन महतो, किशोरी पासवान, प्रदीप यादव, राम कुमार यादव, सावन कुमार, राजेश कुमार, भरत, अनील, कामेश्वर, जगदीश महतो, मीना देवी, आरती देवी, शांति देवी, धनेश्वरी देवी आदि के नाम शामिल हैं.
सात वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
विष्णुगढ़. पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत सात वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में शिबू रविदास, नागो रविदास, दिनवा मुर्मू (ग्राम चलकरी), शकीना खातून (ग्राम चानो), रवि कुमार तुरी (ग्राम फाराचाच), भागीरथ महतो (ग्राम मडमो) व लक्ष्मण कुमार (ग्राम हॉस्पिटल चौक विष्णुगढ़) के नाम शामिल है. उक्त वारंटी काफी दिनों से फरार चल रहे थे. इनके विरुद्ध विष्णुगढ़ थाना में प्राथमिक दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है