हजारीबाग. शहर के मंडई स्थित नगर निगम के कचरा डंपिंग यार्ड में पिछले 20 दिनों से आग लगी हुई है. धीरे-धीरे आग विकराल रूप ले चुकी है. 13 मई को आग से निकलने वाला धुआं पूरी तरह से बढ़ गया, जिससे आसपास रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. बढ़ती आग और फैलते धुएं की शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम से की और आग बुझाने की मांग की. नगर निगम ने अग्निशामक वाहन बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. आग को बढ़ता देख निगम ने बुधवार को पानी के टैंकर से बुझाने का प्रयास किया. आग बुझाने में छह टैंकर पानी का उपयोग किया गया, लेकिन आग पूरी तरह से नहीं बुझ पायी. सफाई हेड जमादार दीपक गोस्वामी ने बताया कि आग बुझाने का प्रयास जारी है.
दुर्घटना जोन बनता जा रहा है जवार पुल का टूटा हिस्सा
बरही. बरही व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष कपिल प्रसाद केसरी ने कहा कि जवार पुल का टूटा हिस्सा काफी खतरनाक हो गया है़ यह दुर्घटना जोन बनता जा रहा है. बरही से तिलैया की तरफ जाने वाली उच्च पथ जवाहर पुल के पास काफी घुमावदार है. इसकी वजह से तेज़ गति से गुजरने वाले वाहनों के गार्डवाल से टकराने या पुल के नीचे चले जाने का खतरा बना रहता है. बोलेरो इसी टूटे हिस्से से होते हुए डैम में गिरी थी, जिसमें एक व्यवसायी सहित दो लोगों की जान चली गयी. सात मई को इसी जगह एक ट्रक जवार पुल के नीचे जाने से बचा. ट्रक बड़ा होने के चलते गार्ड वाल में फंस गया और कोई बड़ा हादसा टल गया. उन्होंने एनएचएआइ से जवाहर पुल के टूटे गार्ड वाल को ठीक करने, इस हिस्से में सड़क के घुमाव को कम करने, यहां पर उच्च पथ की चौड़ाई बढ़ाने और जवार पुल को दुर्घटना जोन बनने से रोकने की मांग की है. यहां पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है