22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारंपरिक अस्त्रों की कलाबाजी ने सबको किया आश्चर्यचकित

मुहर्रम का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. कोनहरा हाई स्कूल रैनटांड़ मैदान में बुधवार की सुबह मुहर्रम की दशमी पर मेला का आयोजन किया गया.

बरकट्ठा में मुहर्रम का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया

बरकट्ठा.

मुहर्रम का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. कोनहरा हाई स्कूल रैनटांड़ मैदान में बुधवार की सुबह मुहर्रम की दशमी पर मेला का आयोजन किया गया. मुहर्रम की दसवीं पर निकाला गया जुलूस में बरकट्ठाडीह, कोनहरा मजार शरीफ, बरकट्ठा, कोनहराखुर्द, कोषमा व बरवां गांव के लोग निशान-ताजिया व गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए. विभिन्न अखाड़ों के साथ पहुंचे ताज क्लब, गुलशन क्लब, स्टार क्लब, आजाद क्लब के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज अस्त्र-शस्त्र के साथ कला का प्रदर्शन किया. मौके पर बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, जिप सदस्य कुमकुम देवी, झामुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष यासीन खान, कलीम खान, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, सीओ रामजी प्रसाद, पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी, थाना प्रभारी राजेश भोक्ता, पूर्व मुखिया मोईन अंसारी, राजकुमार नायक, मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र शर्मा, यमुना साव मौजूद थे. दशमी को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बड़ी संख्या में कर्बला पहुंच कर चादर पोशी एवं फातेहा खानी करायी. जुलूस में मौलाना अब्दुल अजीज नुरी, मौलवी मेराज खान, नसीम खान, जाहिद खां, गफ्फार खां, मो जसीम, सन्नी खान, मो नाजा, शकूर अंसारी, खलील अंसारी, सुल्तान अंसारी, मिन्हाज अहमद, हाजी फहीम खां, जया अहमद, अयान अहमद, समीर अहमद, इकबाल अंसारी, बबलू खान, अनवर हुसैन, मो सत्तार, इमरान खान, कासीम मियां, मो कासीम, रोजन अली, इसराइल अंसारी, अमीन अंसारी, बबुनी मियां समेत अन्य लोग शामिल थे. बरकट्ठा के अलावे प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सक्रेज, तरबेचवा, जमुआ, बुचई, कोनहराकला, शिलाडीह, बंडासिंघा, बेड़ोकला आदि गांव में भी मोहर्रम का त्योहार अकिदत से मनाई गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें