20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइक्लोथॉन में युवाओं में दिखा उत्साह

झारखंड स्थापना दिवस समारोह का तीसरा दिन

हजारीबाग. झारखंड स्थापना दिवस समारोह के तीसरे दिन हजारीबाग में साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया. शुभारंभ उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, प्रशिक्षु आइएएस आनंद शर्मा एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने गुब्बारा उड़ाकर तथा शपथ ग्रहण कर किया. कैनरी हिल से झील एम्फीथिएटर तक सुबह सात बजे से आयोजित साइक्लोथॉन में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए. इसमें युवा, स्कूली छात्र-छात्राएं, स्वयंसेवी संगठन, प्रशासनिक अधिकारी एवं नागरिक शामिल थे. आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना व जनभागीदारी के माध्यम से झारखंड स्थापना दिवस की भावना को सशक्त बनाना था. झील एम्फीथिएटर पहुंचने पर प्रतिभागियों का स्वागत किया गया. राज्य के गौरवमयी इतिहास को याद कर झारखंड के विकास और समृद्धि का संकल्प लिया गया. उपायुक्त ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. कहा कि इस तरह का आयोजन समाज में स्वास्थ्य, एकता और पर्यावरणीय चेतना को मजबूत करता है.

झारखंड स्थापना दिवस पर साइकिल रैली

बड़कागांव. अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल के नेतृत्व में नापोकला पंचायत के इस्को गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से साइकिल रैली निकाली गयी. रैली प्रसिद्ध इस्को गुफा तक पहुंची. इसमें सभी अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel