प्रतिनिधि कटकमसांडी.
हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के एदला मोड़, चंदवा टोंगरी के पास सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. यहां एक विशाल बरगद के पेड़ से 25 वर्षीय युवती का शव लटका हुआ पाया गया. मृतका की पहचान महुगाई गांव निवासी सोनी हेंब्रम के रूप में हुई, जो मुन्ना हेंब्रम की पुत्री थी.
सोनी बोकारो में रहकर नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही थी. 28 दिसंबर की दोपहर वह अपने घर से बोकारो जाने की बात कहकर निकली थी. लेकिन सोमवार सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ. शव लगभग 20 फीट की ऊंचाई पर पीली नायलॉन रस्सी से गले में बांधकर लटकाया गया था.
घटना का पता तब चला जब एदला गांव का एक युवक दूध देने के लिए कलेक्शन सेंटर जा रहा था. रास्ते में उसने शव देखा और घबराकर गांव लौट गया. उसने ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना दी. इसके बाद कटकमसांडी मुखिया कुमारी श्रीति पांडेय और बाझा पंचायत प्रतिनिधि झमन सिंह भोगता ने पुलिस को खबर दी. सूचना मिलते ही सब-इंस्पेक्टर बिरजा कुजूर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाया.कागजी कार्रवाई के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए एसबीएमसीएच भेज दिया गया. मृतका के पिता मुन्ना हेंब्रम ने कटकमसांडी थाना में लिखित आवेदन देकर कुद गांव निवासी रोशन सिंह भोगता पर हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व सोनी का गंगा कुमार भोगता के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसके कारण वह घर से फरीदाबाद चली गई थी. बाद में वापस लौटने पर पिता ने उसे समझाकर घर ले आये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

