हजारीबाग. हजारीबाग यूथ विंग ने डेमोटांड़ बिरहोर बस्ती में नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के बच्चों के बीच किताब, कॉपी, कलर पेंसिल, स्लेट, चॉक, नहाने का साबुन और हॉर्लिक्स मिक्सर का वितरण किया़ मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग का उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, बल्कि समाज में समरसता और संवेदनशीलता की भावना को बढ़ावा देना है. डेमोटांड़ बिरहोर जैसे वंचित क्षेत्रों में बच्चों की आंखों में आशा की चमक लाना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है. अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हमारा यह प्रयास एक छोटा-सा कदम है, लेकिन ऐसे प्रयासों की निरंतरता ही समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकती है. इस अवसर पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव रितेश खण्डेलवाल, सह सचिव अभिषेक पांडे, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य रोहित बजाज, राजेश जैन सहित कई लोग उपस्थित थे.
.मदरसा अर्शदल उलूम की चहारदीवारी निर्माण की मांग
विष्णुगढ़़ एक शिष्टमंडल ने अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन से मुलाकात कर नवादा स्थित मदरसा अर्शदल उलूम में चहारदीवारी निर्माण की मांग की. शिष्टमंडल ने बताया कि मदरसा में चहारदीवारी नहीं होने से कठिनाई हो रही है. मंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त को निर्माण प्रक्रिया शुरू करने आदेश दिया. इस अवसर पर मुजफ्फर अंसारी, दिलेर आजाद, गुरु प्रसाद साव, आशिक अंसारी, कमरुल अंसारी व राजा बाबू मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है