8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिरिक्त कक्षाएं चलायें, सत्र के अंत तक सिलेबस पूरा करें

उपायुक्त ने शिक्षकों को दिया निर्देश

हजारीबाग. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शनिवार को बरही प्रखंड का दौरा कर सरकारी योजनाओं, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय करियातपुर और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोरियाडीह का निरीक्षण कर छात्रों की उपस्थिति जांची तथा इतिहास विषय से प्रश्न पूछे. उपायुक्त ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अतिरिक्त कक्षाएं चलाने और सत्र के अंत तक सिलेबस पूरा कराने का निर्देश दिया. पंचमाधव आंगनबाड़ी केंद्र में निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बच्चों से बातचीत कर पोषण आहार और साफ-सफाई की जानकारी ली. केंद्र संचालक को नियमित उपस्थिति और बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने बिरहोर टोला, बरियत का भी दौरा किया. बिरहोर समुदाय के लोगों से मिलकर आवास, स्वास्थ्य व बिजली व्यवस्था की जानकारी ली. उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित स्वास्थ्य शिविर लगाने और आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रशासन का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और समाज के प्रत्येक वर्ग को सम्मानजनक जीवन देना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel