हज़ारीबाग. अंतरराष्ट्रीय स्कूल फुटबॉल लीग मैच संत जेवियर्स स्कूल हजारीबाग फुटबॉल मैदान में आयोजित हुआ. तीसरे दिन फाइनल मैच संत जॉन्स स्कूल रांची बनाम संत इग्नेशियस स्कूल गुमला के बीच खेला गया. दोनों टीमों के शानदार खेल का प्रदर्शन किया. संत इग्नेशियस स्कूल गुमला ने 1–0 से जीत दर्ज कर अंतरराष्ट्रीय स्कूल फुटबॉल लीग की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. पुरस्कार वितरण राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी धीरसेन सोरेंग ने किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए एक सशक्त मंच साबित हुआ. इससे खिलाड़ियों को आगे निखरने में सहायता मिलेगी. मैच रेफरी परमेश्वर गोप, नरेश मुर्मू, कृष्णा हेंब्रम और सिकंद यादव थे. वाइस प्रिंसिपल फादर रंजीत ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष पवन पौल लकड़ा, रोसा के अध्यक्ष बिरसा मुंडा, संजय राज किंडो, मुकेश कुमार गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, होक्सा के सदस्य विकास किंडो, डेबो चौधरी, फैज अनवर, सियाज के सदस्य एवं प्रिंसिपल संत जेवियर्स, गोदावरी नेपाल फादर विजय टोप्पो, नीलकंठ कुमार, निदेशक सैलियंस फाउंडेशन, प्रिंसिपल संत जेवियर्स हजारीबाग के फादर रोशनर, फादर रंजीत मरांडी, सचिव हजारीबाग फुटबॉल एसोसिएशन मुरारी सिन्हा एवं अन्य उपस्थित थे.
फाइनल मैच से पहले सेमीफाइनल मैच होलीक्रॉस स्कूल हजारीबाग बनाम संत जॉन्स स्कूल रांची के बीच हुआ. इसमें रांची ने 2–0 से जीत दर्ज की. दूसरा सेमीफाइनल संत रॉबर्ट्स स्कूल बनाम संत इग्नेशियस स्कूल गुमला के बीच हुआ. इसमें संत इग्नेशियस स्कूल गुमला ने 2–1 से जीत हासिल की. तीसरे स्थान के लिए होली क्रॉस स्कूल हजारीबाग बनाम संत रॉबर्ट्स स्कूल हजारीबाग के बीच खेला गया. संत रॉबर्ट्स स्कूल हजारीबाग ने 3–2 से जीत दर्ज कर तीसरा स्थान हासिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

