हजारीबाग. शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी अंजनी अंजन सख्त हैं. लोहसिंघना थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने 29 अक्तूबर की रात विभिन्न इलाकों में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान आधा दर्जन संदिग्ध हिरासत में लिये गये हैं. इनकी निशानदेही पर पुलिस छापामारी कर रही है. बता दें कि 25 अक्तूबर को लोहसिंघना थाना क्षेत्र के पगमिल अलफलाह कॉलोनी के शहनवाज खान के बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. शहनवाज खान 22 अक्तूबर को अपने रिश्तेदार के घर गये थे. 26 अक्तूबर को घर वापस लौटे, तो चोरी की घटना का पता चला. उनके घर से करीब 14 लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. चोरी की दूसरी बड़ी घटना 28 अक्तूबर को जादो बाबू चौक बाडम बाजार मुहल्ले के एक बंद घर में हुई. यहां से करीब 35 लाख के जेवर व नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया. भुक्तभोगी मकान मालिक प्रणव कुमार 25 अक्तूबर को छठ पर्व मनाने ससुराल रांची गये थे. इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

