बरकट्ठा. बरकट्ठा थाना पुलिस अलग-अलग स्थानों से छह संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हजारीबाग पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बरकट्ठा पुलिस ने सात नवंबर की रात कार्रवाई की. पुलिस की यह कार्रवाई पिछली दो घटनाओं में संदिग्धों की संलिप्तता होने को लेकर करने की बात सामने आ रही है. पुलिस हिरासत में लिए गये युवकों के साथ विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर रही है. हालांकि इस मामले को लेकर कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. बरकट्ठा और गोरहर थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार की रात से लेकर अब तक की कार्रवाई में हिरासत में लिये गये संदिग्धों का किसी बड़ी घटना में शामिल होने का इशारा कर रहा है. जानकारी हो कि गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम शिलाडीह में 18 अक्तूबर की रात व्यवसायी सुनील पांडेय की दुकान व घर में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम घंघरी निवासी गुलाम रब्बानी से फोन पर 10 लाख की रंगदारी मांगने और छह नवंबर की रात उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ी के पीछे का शीशा गोली मारकर तोड़ने की घटना हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

