हजारीबाग. शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना को देखते हुए हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को कई स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में चोरी की घटना बढ़ी है. जब भी लोग घर से बाहर जायें, सिर्फ ताला लगाकर नहीं निकलें, बल्कि अपने नजदीकी थाना को सूचना दें, ताकि गश्ती दल उस क्षेत्र में नियमित रूप से पेट्रोलिंग कर सके. जिससे अपराधियों में भय का माहौल बना रहे. लगातार हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने एक एसआइटी का गठन किया है. यह टीम शहर की हर गली-मुहल्ले में जाकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेगी. एसपी ने बताया कि पिछले तीन महीनों में कोर्रा, मुफ्फसिल, बड़ा बाजार, सदर और लोहसिंघना थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना बढ़ी है. जहां-जहां चोरी की घटना हुई है, उन सभी स्थानों का उन्होंने निरीक्षण किया. कहा कि पुलिस प्रशासन शहर की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है. जनता से सहयोग की अपील : एसपी ने कहा कि अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं, तो कृपया अपने नजदीकी थाना को इसकी जानकारी दें. ताकि पुलिस आपकी अनुपस्थिति में विशेष निगरानी रख सके अौर चोरी जैसी घटनाओं को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

