20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा की व्यवस्था में सुधार के लिये कई कदम उठाये : जेल अधीक्षक

हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा मे योगदान देते ही काराधिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद सुमन ने जेल व्यवस्था मे सुधार के लिये कई कदम उठाया है.

जेल के विभिन्न वार्डों में जाकर काराधीक्षक ने किया निरीक्षण. भोजन व किचन की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश. जेल अस्पताल मे बीमार बंदियों को मिलनेवाले सभी सुविधाओं व कमियों की जानकारी अधिक्षक ने ली. 5 हैज 101 मे- हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा हजारीबाग. हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा मे योगदान देते ही काराधिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद सुमन ने जेल व्यवस्था मे सुधार के लिये कई कदम उठाया है. उन्होंने जेल सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए कई उपाय सुझाये हैं. सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने सभी वार्डों का निरीक्षण किया. वार्ड में उपलब्ध बंदियों के लिये दिये गये सुविधाओं का जायजा लिया. जेल परिसर व जेल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त कराया. मुलाकातियों पर नजर रखने के लिये तैनात सुरक्षा कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिये. जेल अधीक्षक ने बंदियों के लिये बननेवाले भोजन व किचन की साफ सफाई रखने का निर्देश कर्मियों को दिया है. अनियमितता बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है. जेल अस्पताल मे जाकर बीमार बंदियों से मुलाकात की अस्पताल में बीमार बंदियों की इलाज के लिये उपलब्ध दवाइयां अन्य सुविधाओ की जानकारी ली. प्रतिनियुक्त चिकित्सक से अस्पताल परिसर की साफ सफाई के अलावे अस्पताल में कमियों को दूर करने के लिये चिकित्सक से सुझाव मांगा है. शातिर अपराधी व उग्रवादी बंदी के वार्ड मे पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि इसके लिये ड्यूटी में तैनात कक्षपालों को विशेष निर्देश दिया गया है. निर्देशों को पालन नही करनेवाले कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel