ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं मिल रहा है नेटवर्क चौपारण. सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के लाभुकों का केवाईसी अपडेट कराने के निर्देश के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं परेशान हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या हो रही है. जिस कारण उन्हें दिनभर लाभुकों के घरों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. पूरा दिन मेहनत करने के बाद भी काम पूरा नहीं हो पा रहा है. सेविकाओं ने कहा कि ऑनलाइन केवाइसी प्रक्रिया में मोबाइल नेटवर्क का होना जरूरी है. लेकिन गांवों में नेटवर्क बार-बार गायब हो जा रहा है. इस कारण उन्हें एक लाभुक का भी केवाईसी अपडेट करने में घंटों लग रहा हैं. कई सेविकाएं मजबूर होकर पंचायत भवन या प्रखंड मुख्यालय जाकर नेटवर्क पकड़ने की कोशिश कर रही हैं. गांव वालों का कहना है कि सरकार की योजना तो अच्छी है, लेकिन नेटवर्क की समस्या ने इसका फायदा मिलने में बाधा डाल दिया है. केवाइसी कार्य को करने के लिए लाभुक क्षेत्र में उन्हें पांच से सात किमी दूर तक पैदल चलना पड़ रहा है. फिर भी काम अधूरा रह जा रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क सुविधा दुरुस्त की जाये, ताकि सेविकाएं समय पर केवाइसी पूरा कर सके. लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

