हजारीबाग. नयी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रथम पेफी राज्य एथलेटिक मीट-2025 में हजारीबाग के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. टाटीझरिया प्रखंड के मंगरपट्टा गांव के सौरभ कुमार यादव ने ट्रिपल जंप में गोल्ड मेडल जीतकर हजारीबाग का नाम रोशन किया है. उसने 13.96 मीटर जंप लगाकर यह मेडल जीता. इसके अलावा रिले दौड़ में सौरभ कुमार यादव, मो तागीर, राहुल वर्मा, रोहित कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है. सौरभ संत स्टीफन स्कूल के 12वीं का छात्र है. दारू बडवार के अभिषेक कुमार यादव और आर्यन कुमार यादव ने 600 मीटर दौड़ में क्वालिफाइ किया है. दोनों दारू छत्रपति शिवाजी प्लस टू हाइस्कूल के छात्र हैं. ये दोनों छात्र जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे. एथलेटिक मीट 31 अक्तूबर तक चलेगा. खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हजारीबाग के लोगों ने शुभकामनाएं दी है.
गुमटी में लगी आग, सामान जलकर खाक
चौपारण. ब्लॉक रोड स्थित एक गुमटी में बुधवार की रात आग लग गयी. इस घटना में सामान जलकर खाक हो गया. गुरुवार की सुबह संचालक संतोष गुप्ता पहुंचा, तो देखा कि सभी सामान जला हुआ है. उसने बताया इस घटना में करीब 30 हजार की क्षति हुई है. उसने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था. दुकान में आग कैसे लगी, नहीं मालूम. घटना को लेकर उसने थाना में आवेदन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

