23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध कोयला खदान में पानी भरने से रेस्क्यू प्रभावित

बारियातु-कंडाबेर के सीमा पर स्थित अवैध कोयला खदान में अचानक बारिश होने से 25 मई की रात पुनः खदान में पानी भर गया.

केरेडारी. बारियातु-कंडाबेर के सीमा पर स्थित अवैध कोयला खदान में अचानक बारिश होने से 25 मई की रात पुनः खदान में पानी भर गया. इस कारण सोमवार को रेस्क्यू टीम का काम रोक दिया गया है. एनडीआरएफ की टीम कंडाबेर गांव में रुकी हुई है. बारिश की वजह से एनटीपीसी के कई मोटर पंप अवैध कोयला खदान में समा गये. ज्ञात हो कि बारियातु-कंडाबेर के तीन लोग पिछले छह दिनों से अवैध कोयला खदान में फंसे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन पानी सुखाने के लिए बड़ी मशीनें दे, तो रेस्क्यू किया जायेगा. अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने बताया कि एनटीपीसी कंपनी की ओर से पानी निकासी के लिए लगायी गयी चार मशीनें पानी में डूब गयीं. अब खदान का पानी सुखाना मुश्किल हो गया है. इस मामले को लेकर मंगलवार को ठोस निर्णय लिया जायेगा. ज्ञात हो कि विगत 21 मई को कंडाबेर गांव निवासी प्रमोद साव, नौशाद आलम, उमेश साव खदान से मशीन निकालने के क्रम में अवैध कोयले के खदान में डूब गये हैं, जिसका कोई सुराग अब तक नहीं मिल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel