हजारीबाग. बीएसएफ आइजी के आवास के ड्रेन पाइप से वन विभाग के कर्मियों ने एक मॉनिटर लिजार्ड (गोह) का रेस्क्यू किया. इसकी लंबाई करीब पांच फीट और वजन 12-15 किग्रा के बीच बताया जा रहा है. वन कर्मियों ने रेस्क्यू किये गये मॉनिटर लिजार्ड को जगंल में छोड़ दिया. वनकर्मी असलम अंसारी ने बताया कि मॉनेटर लिजार्ड जंगल, झाड़ीदार क्षेत्र व नदी के किनारे पाया जाता है. यह मांसाहारी जीव है. चूहे, छिपकली, मेढ़क व पक्षी के अंडे खाता है. यह 10 फीट तक लंबा होता है. इसकी चमड़ी मोटी होती है. मॉनिटर लिजार्ड वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची में शामिल है. इसे मारना व पकड़ना कानूनन अपराध है.
प्रकाश पर्व पांच को, 29 से निकलेगी प्रभातफेरी
हजारीबाग. गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व पांच नवंबर को है. इसकी तैयारी में सिख समुदाय के लोग जोर-शोर से लगे हुए हैं. गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रकाश पर्व को लेकर 29 अक्तूबर से प्रभातफेरी निकाली जायेगी. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. प्रभातफेरी शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी. जो बोले सो निहाल…सत श्री अकाल के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बनेगा. प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुवाणी, कीर्तन, पाठ, अरदास और विशाल लंगर का आयोजन किया जायेगा. श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा परिसर को रोशनी और फूलों से सजाया जायेगा. दीवान को भी सजाया जा रहा है. सभी के लिए नि:शुल्क लंगर की व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

