हजारीबाग. हजारीबाग पुलिस केंद्र में मंगलवार को 20वीं उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय प्रतियोगिता 13 नवंबर तक चलेगी. कार्यक्रम का उदघाटन उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर ने दीप प्रज्वलित कर व सफेद कबूतर उड़ाकर किया. आइजी सुनील भास्कर ने कहा कि खेल अनुशासन, टीमवर्क और फिटनेस की नींव है. पुलिस बल में इन तीनों का होना अनिवार्य है. उन्होंने विजेताओं को राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में हजारीबाग प्रमंडल का गौरव बढ़ाने का आह्वान किया. एसपी अंजनी अंजन ने प्रतियोगिता के उद्देश्य और पुलिस बल में खेलकूद की भूमिका पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि खेलकूद पुलिसकर्मियों में अनुशासन, शारीरिक क्षमता और सामूहिकता की भावना को मजबूत करता है. इस अवसर पर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, रामगढ़ एसपी अजय कुमार, कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह, एसपी चतरा सुमित कुमार अग्रवाल, एसपी गिरिडीह विमल कुमार सहित उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी पुलिस अधीक्षक, वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
खेल प्रतिस्पर्द्धाओं में 242 पुलिसकर्मी दिखायेंगे प्रतिभा
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, चतरा और गिरिडीह जिले की पुलिस टीमें भाग ले रही हैं. कुल 242 पुलिसकर्मी विभिन्न खेल प्रतिस्पर्द्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता में हैंडबॉल, कबड्डी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और एथलेटिक्स जैसी प्रमुख प्रतियोगिताएं शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

