हजारीबाग. जिले भर में तीन नवंबर से रफ्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ जागरूकता अभियान चलेगा. परिवहन विभाग की ओर से आयोजित यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा. नौ नवंबर को इसका समापन होगा. इस अभियान का उद्देश्य ओवर स्पीड के कारण लगातार हो रही सड़क दुर्घटना और इसमें असमय लोगों की मौत पर जागरूकता पैदा करना है. अभियान का नाम ओवर स्पीड अवेयरनेस वीक रखा गया है. इस संबंध में संयुक्त परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) ने हजारीबाग डीटीओ को पत्र देकर अभियान को सफलतापूर्वक चालू करने का निर्देश दिया है. जिला परिवहन पदाधिकारी बैद्यनाथ कामती ने बताया अभियान को लेकर तैयारी कर ली गयी है. सड़क सुरक्षा से जुड़े कर्मियों की एक टीम बनी है. जिला से लेकर सभी 16 प्रखंड सदर, दारू, इचाक, विष्णुगढ़, चुरचू, डाडी, बड़कागांव, बरकट्ठा चलकुसा, चौपारण, केरेडारी, टाटीझरिया, कटकमदाग, कटकमसांडी, पदमा एवं बरही में अभियान चलेगा. डीटीओ ने कहा कि इस अभियान में यातायात के अलावा स्थानीय थाना की पुलिस भी शामिल रहेंगी.
चोरी व छिनतई मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग. चोरी और छिनतई के तीन अलग-अलग मामले के तीन आरोपियों को बड़ाबाजार टीओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इनमें सदर बड़ाबाजार कांड संख्या 252/25 के आरोपी पारनाला निवासी राजू उर्फ राजू तुरी, कांड संख्या 320/25 का आरोपी सिरका खिरगांव निवासी उमेश पासवान व कांड संख्या 323/25 का आरोपी हरीनगर निवासी श्याम कुमार का नाम शामिल है. थाना प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि उक्त तीनों पर बड़ाबाजार टीओपी में प्राथमिकी दर्ज है. तीनों को 30 अक्तूबर की रात छापामारी कर घर से गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

