17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेड आर्मी बाबूपारा की टीम ने खिताब जीता

एकता फुटबॉल टूर्नामेंट

बड़कागांव. प्रखंड के बादम स्थित बीएमसी खेल मैदान में एकता फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को रेड आर्मी बाबूपारा बनाम केएफसी सांडी के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं. मैच बराबरी पर छूटा. पेनाल्टी शूट आउट में रेड आर्मी बाबूपारा हजारीबाग की टीम ने एक गोल से जीत दर्ज की. विजेता टीम को मुख्य अतिथि बड़कागांव अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार के हाथों ट्रॉफी एवं 40000 नकद पुरस्कार दिया गया. वहीं उपविजेता टीम को बड़कागांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने ट्रॉफी एवं 20 हजार नकद का पुरस्कार दिया. मैन ऑफ द सीरीज विजेता टीम के खिलाड़ी शशि कुमार को मेडल झामुमो के जिला प्रवक्ता सतीश कुमार दास ने दिया. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के खिलाड़ी चंद्रशेखर किशोर यादव को और बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार बुलबुल को मिला. मैच रेफरी शरीफुला उर्फ गुड्डू, लाइंसमेन संजय पासवान, संदीप कुमार थे. इससे पूर्व मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि एसडीपीओ पवन कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है. उन्होंने घोषणा की कि 10 दिन के बाद इसी मैदान में दूसरा टूर्नामेंट शुरू होगा. इस अवसर पर अध्यक्ष बेलाल सगीर उर्फ पिंटू खान, सचिव साजिद हुसैन उर्फ सोनू खान, उपाध्यक्ष डॉलर खान, उपसचिव ताबीज़ खान, संरक्षक रियाज अहमद, अकमल खान, सहयोगी शाहबाज खान, वसीम खान, अफरीदी खान, शेख अब्दुल्ला, मोहम्मद हुसैन, सफीउल्लाह, मुजाहिद खान, हाजी समूह, विषमौल, सफदर आलम, दीपक दास, रंजन रविदास, वासुदेव यादव, नदीम खान सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel