18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रकाश पर्व को लेकर सिख समुदाय ने निकाली प्रभातफेरी

शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी प्रभातफेरी

हजारीबाग. गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व को लेकर बुधवार को सिख समुदाय ने शहर में प्रभातफेरी निकाली. इस दौरान जो बोले सो निहाल…सत श्री अकाल…से क्षेत्र गूंज उठा. प्रातःकालीन प्रभातफेरी में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए. प्रभातफेरी गुरुद्वारा से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों में होते हुए पुनः गुरुद्वारा पहुंच कर संपन्न हुई. इस दौरान संगत ने गुरुवाणी का कीर्तन किया. लंगर सेवा के माध्यम से लोगों के बीच प्रसाद वितरित किया गया. इधर, प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा की साज-सज्जा अंतिम चरण में है. चारों ओर रंगीन झालर और दीयों से सजावट की जा रही है. गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने बताया कि इस बार भी प्रकाश पर्व को लेकर विशेष दीवान, गुरवाणी पाठ, कथा-कीर्तन और सामूहिक लंगर का आयोजन किया जायेगा. मीडिया प्रभारी रोहित बजाज ने बताया कि प्रभातफेरी के माध्यम से पूरे क्षेत्र में शांति, सद्भाव और सेवा की भावना का संदेश फैलाना है.

विहंगम योग संत समाज ने लगाया रक्तदान शिविर

हजारीबाग. स्वर्वेद के प्रवर्तक संत प्रवर विज्ञान देव महाराज के जन्मोत्सव पर पूरे विश्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से हदारी इचाक में बुधवार को रक्तदान शिविर लगा. उदघाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन एवं संयोजक संतोष कुमार ने किया. संत समाज के संयोजक संतोष कुमार के अलावा सुधांशु सिंह, प्रमोद, नवीन राणा, हंस कुमार, महादेव मेहता, विंजुल देवी, सिद्धेश्वर गोस्वामी, उमेश कुमार, कृष्ण गुप्ता, राजेश, गोविंद प्रसाद, राधिका प्रसाद मेहता, डॉ महेश प्रसाद, विजय प्रसाद, रामचरित प्रसाद मेहता, अमन साहू, अपराजिता, उज्जवल, सूरज, नरेश मेहता, डॉ खुशबू सहित 25 लोगों ने रक्तदान किया. सभी को सर्टिफिकेट दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel