हजारीबाग. सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुवार को दूसरे दिन प्रभातफेरी निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग शामिल हुए. प्रभातफेरी गुरुद्वारा से निकाली गयी, जो शहर के गुरुगोविंद सिंह रोड, झंडा चौक, बड़ा अखाड़ा चौक, ओकनी रोड होते हुए पुन: गुरुद्वारा पहुंचीं. प्रभातफेरी जिन मार्गों से होकर गुजरी, वहां के लोगों ने प्रभातफेरी का स्वागत किया. गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुवाणी का कीर्तन किया गया. वहीं लंगर सेवा के माध्यम से लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इधर, प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा में साज-सज्जा का काम जोरों पर है. पूरे परिसर को रंग-बिरंगे बल्बों और फूलों के झालरों से सजाया जा रहा है. प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर विशेष दीवान सजेगा. साथ ही गुरुवानी, कथा कीर्तन और सामूहिक लंगर वितरित होगा. यह जानकारी रोहित बजाज ने दी.
महाराज जरासंध की जयंती कल जैन भवन में
हजारीबाग. अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा हजारीबाग की ओर से महाराज जरासंध की 5228वीं जयंती एक नवंबर को जैन भवन बड़ा बाजार में मनायी जायेगी. मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सुदेश कुमार चंद्रवंशी एवं प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ राम चंद्रवंशी होंगे. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. जादूगर रोहित अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में जिले भर के सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी जिलाध्यक्ष अजीत कुमार चंद्रवंशी ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

