10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरीज की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पहुंचे नर्सिंग होम, संचालक को सभी प्रमाणपत्र जमा करने का दिया निर्देश

विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नर्सिंग होम में बुधवार को इलाज के दौरान गोविंदपुरखुर्द निवासी पवन सिंह (32 वर्ष, पिता तरुण सिंह) की मौत हो गयी. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक के भतीजा राहुल कुमार ने बताया कि चाचा को बुधवार की सुबह करीब 10 बजे डिहाइड्रेशन की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी समय उनकी स्थिति सामान्य थी. वह चल-फिर रहे थे. अस्पताल में स्लाइन चढ़ाने के कुछ देर बाद ही उन्हें घबराहट और बेचैनी महसूस होने लगी. उस वक्त चिकित्सक मौजूद नहीं थे. इलाज नर्सिंग स्टाफ के भरोसे चल रहा था. दो घंटे बाद जब उनकी हालत गंभीर हो गयी, तो अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें रेफर कर दिया. तब परिजन उन्हें लेकर विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस संबंध में नर्सिंग होम संचालक नारायण प्रसाद ने बताया कि मरीज का इलाज डॉ खुशबू पंडित की देखरेख में किया गया था. आरोप निराधार है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह उक्त नर्सिंग होम पहुंचे. संचालक को सभी प्रमाणपत्र, पंजीकरण दस्तावेज और डॉक्टरों की योग्यता संबंधी कागजात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई कर अस्पताल को बंद किया जायेगा. विष्णुगढ़ क्षेत्र में चल रहे सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम की संयुक्त जांच के लिए टीम बनायी जायेगी, जिसमें अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी भी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel