केरेडारी. जमीन विवाद को लेकर लबनिया मोड़ के पास सौतेले भतीजा शिवशंकर कुमार (पिता बद्री साव) ने चाचा अरविंद साव पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे अरविंद साव गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार दोपहर 12 बजे केरेडारी-टंडवा मुख्य मार्ग लबनिया के पास घटी. घायल अरविंद साव पेटो पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हैं. ग्रामीणों ने उन्हें घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया. इधर घटना से गुस्सायी भीड़ ने आरोपी शिवशंकर कुमार की जम कर पिटाई कर दी. साथ ही उसकी कार को आग लगा दी. मारपीट में घायल आरोपी को पुलिस ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया.
कैसे बढ़ा विवाद
25 मई की रात करीब 8:30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी थी. इसे लेकर ग्रामीणों ने लबनिया मोड़ के पास रोड जाम कर दिया था. अरविंद साव का सगा भाई अरुण साव एनटीपीसी में गार्ड का काम करता है. जाम स्थल पर अरुण और शिवशंकर कुमार जमीन विवाद को लेकर आपस में उलझ गये. सूचना मिलने पर पंचायत समिति सदस्य अरविंद साव मौके पर पहुंचे और दोनों को समझाने का प्रयास करने लगे. इसी बीच शिवशंकर कुमार ने पॉकेट से चाकू निकालकर अरविंद साव पर हमला कर दिया. थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि दोनों का इलाज चल रहा है, आवेदन आने के बाद मामला दर्ज होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है