27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानगो में वज्रपात से एक की मौत

प्रखंड के मानगो में शनिवार दोपहर दो बजे वज्रपात की चपेट में आने से 40 वर्षीय राजू तुरी (पिता केशव तुरी) की मौत हो गयी.

चलकुशा. प्रखंड के मानगो में शनिवार दोपहर दो बजे वज्रपात की चपेट में आने से 40 वर्षीय राजू तुरी (पिता केशव तुरी) की मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजू तुरी अपने घर के सामने कटहल पेड़ के नीचे बैठा था. इसी दौरान वहां वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. इधर, सूचना मिलते ही बीडीओ सह सीओ अमृता सिंह व मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल हो गयीं. घटना 16 मई की शाम और रात में हुई. पहली घटना ग्राम झुरझुरी में हुई़ यहां आपसी विवाद में हुई मारपीट में गीता देवी (पति तेज नारायण प्रसाद) घायल हो गयीं. दूसरी घटना गैड़ा गांव में हुई़ यहां पूनम कुमारी (पति अधीर पांडेय) मारपीट में घायल हो गयीं. बरकट्ठा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पूनम कुमारी को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग रेफर कर दिया गया.

प्रवासी मजदूर का अंतिम संस्कार हुआ

विष्णुगढ़. प्रखंड के ग्राम पंचायत सारुकुदर टोला मंगरो के प्रवासी मजदूर महावीर महतो (38) का शव 41 दिन बाद सऊदी अरब से शनिवार की सुबह गांव पहुंचा. महावीर महतो चार साल पहले दुबई काम करने गये थे. वहां वे एक कंपनी में फिटिंग मास्टर के पद पर कार्यरत थे. महावीर महतो की मौत छह अप्रैल को हार्ट अटैक से हो गयी थी. वे घर के एकमात्र कमाऊ व्यक्ति थे. मृतक अपने पीछे पत्नी सुमित्रा देवी, पुत्र फलजीत कुमार, पुत्री सुमन कुमारी समेत माता-पिता छोड़ गये है. उनका अंतिम संस्कार गांव के ही श्मशान घाट में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel