हजारीबाग. हजारीबाग में गुरुवार को बिजली आपूर्ति ठप रहने से आम जनजीवन प्रभावित रहा. कोडरमा थर्मल प्लांट की लाइन में मरम्मत कार्य के कारण सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली कटौती की घोषणा की गयी थी, लेकिन कार्य निर्धारित समय से अधिक शाम चार बजे तक चला. लेकिन शाम चार बजे काम खत्म होने के बाद जैसे ही बिजली दी गयी, वैसे ही एक बार फिर से कोडरमा पावर थर्मल में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी. जिससे शहर व आसपास के क्षेत्रों में नौ घंटे से अधिक समय तक बिजली संकट बना रहा. उपभोक्ता परेशान रहे. इस बिजली संकट से जिले के सदर, दारू, टाटीझरिया, बड़कागांव, केरेडारी, कटकमदाग, कटकमसांडी, इचाक प्रखंड को बिजली नहीं मिल पायी. कई घरों में पानी टंकी खाली हो गयी और मोटरें नहीं चल पाने से लोगों को जल संकट का भी सामना करना पड़ा. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी असर पड़ा. जानकारी के अनुसार, मरम्मत के दौरान केवल 20 मेगावाट बिजली आपूर्ति हो रही थी. इस दौरान डीसी कार्यालय और मिशन विद्युत सबस्टेशन के कुछ क्षेत्रों को ही बिजली मिल पायी. शाम चार बजे के बाद कोडरमा थर्मल पावर में फिर से तकनीकी गड़बड़ी आ जाने के कारण स्थिति और बिगड़ गयी. हालांकि, डीवीसी द्वारा शाम पांच बजे के बाद 50 मेगावाट बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. जो हजारीबाग की कुल 110 मेगावाट आवश्यकता के मुकाबले काफी कम थी. विद्युत सहायक अभियंता आरपी सिंह ने कहा कि जैसे ही डीवीसी से पूरी बिजली मिलेगी, स्थिति सामान्य हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

