16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में चाकू से हमला कर भाभी को मार डाला, 2 भतीजों को किया गंभीर रूप से घायल

Murder in Hazarbagh: हजारीबाग में एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई की पत्नी और 2 बेटों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें उसकी भाभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. 2 भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का रिम्स में इलाज चल रहा है. पुलिस ने सामाजिक संगठनों और प्रशासन से अपील की है कि इनकी जान बचाने के लिए लोग उसकी आर्थिक मदद करें.

Murder in Hazaribagh| बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर : हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम बस स्टैंड चौक स्थित डंभाडीह में पारिवारिक विवाद में एक शख्स ने अपनी भाभी और भतीजों पर छुरा से हमला कर दिया. हमले में उसकी भाभी की मौत हो गयी और 2 भतीजे घायल हो गये. दोनों का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है.

40 साल की राधा मिश्रा की घटनास्थल पर ही हो गयी मौत

हमला करने वाले व्यक्ति का नाम अनिल मिश्रा उर्फ छुनकिया है. उसने अपनी भाभी राधा मिश्रा (40) पर छुरा से वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद छुनकिया ने अपने भतीजों सूरज कुमार (20) और छोटू कुमार (15) को भी छुरा मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. यह घटना रविवार देर रात की है.

गंभीर रूप से घायल 2 लड़कों को रिम्स रेफर किया गया

घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव के इंस्पेक्टर ललित कुमार, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गये. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. घायलों का बड़कागांव अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग अस्पताल रेफर कर दिया गया. दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गाय की हत्या से खड़ा हुआ विवाद

26 सितंबर को डंभाडीह निवासी अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी पूजा मिश्रा का विवाद घर में पाली गयी गाय की हत्या से शुरू हुआ. अनिल मिश्रा की पत्नी पूजा मिश्रा ने गाय को मार दिया था. इसकी वजह से सास और बहू में तीखी कहा-सुनी हुई. पारिवारिक झगड़े ने विकराल रूप धारण कर लिया. 27 सितंबर को पुलिस की पहल पर मामला सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन 28 सितंबर की रात करीब 8 बजे स्थिति फिर बिगड़ गयी.

28 की रात अनिल मिश्रा ने भाई के परिवार पर किया हमला

परिवार का झगड़ा बढ़ गया. 28 सितंबर की रात अनिल मिश्रा ने अपने भाई विकास मिश्रा के परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में विकास मिश्रा की पत्नी राधा देवी (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. 2 भतीजे सूरज मिश्रा और रवि मिश्रा गंभीर रूप से घायल हैं. अचानक हुए इस हमले ने पूरे परिवार को सन्न कर दिया. सब शोक में डूबे हैं. भय का माहौल है.

Murder in Hazaribagh: अनिल मिश्रा पत्नी के साथ फरार

घटना के बाद आरोपी अनिल मिश्रा और उसकी पत्नी पूजा मिश्रा फरार हैं. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. उधर, घायल सूरज और रवि की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है.

इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी ने किया आर्थिक सहयोग

चिकित्सकों ने बताया कि घायल दोनों भाईयों को तत्काल ऑपरेशन की जरूरत है. एक का ऑपरेशन हो चुका है. पैसे के अभाव में दूसरे का ऑपरेशन रुका था. परिवार की वित्तीय स्थिति अत्यंत दयनीय है. ऐसी स्थिति में थाना प्रभारी एवं इंस्पेक्टर ने मानवता की मिसाल पेश की और अपनी ओर से आर्थिक सहायता दी, ताकि दूसरे लड़के का भी ऑपरेशन हो सके.

सामाजिक संगठनों, स्थानीय लोगों से मदद की अपील

इतना ही नहीं, सामाजिक संगठनों, स्थानीय लोगों और दानदाताओं से भी मदद की अपील की. फोन-पे के स्कैनर के माध्यम से एक घंटे में लगभग एक लाख रुपए जुटाये गये. इस पैसे से दोनों लड़कों का इलाज हुआ. समाज के सक्षम वर्ग, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्थानीय प्रशासन और आम जनता से एक बार फिर अपील की गयी है कि इस मुश्किल घड़ी में इस परिवार की मदद की जाये. उधर, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें

निषेधाज्ञा के बावजूद दिशोम बैसी की बैठक, बिहार, बंगाल और ओडिशा से आये मांझी हड़ाम, नायकी, गोड़ैत व धर्मगुरु

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में कुल 2,55,823 मतदाता, पिछले चुनाव से 4,456 अधिक

आज रांची में गर्जन और तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना, येलो अलर्ट जारी

बोकारो में ज्वेलरी दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel