Table of Contents
Dishom Baissie Meeting: गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट के हरियारी गांव के पास हंसडीहा-महगामा एनएच 133 पर निर्माणाधीन फोरलेन के बीच जाहेरथान आने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जाहेरथान बचाने को लेकर रविवार को हरियारी में दिशोम बैसी की बैठक की गयी. आदिवासियों की इस महापंचायत में संताल परगना के अलावा बिहार, बंगाल व ओडिशा से बड़ी संख्या में मांझी हड़ाम, नायकी, गोड़ैत, परगनैत आदि शामिल हुए.
बैठक से पहले लगायी गयी थी निषेधाज्ञा
दिशोम बैसी की बैठक को लेकर उक्त स्थान पर प्रशासन की ओर से निषेधाज्ञा लगाया गया था. बावजूद आदिवासियों की बैठक सुबह से शाम तक निरंतर चलती रही. इस दौरान पुलिस बल का अता-पता भी नहीं रहा. बैठक के बाद आदिवासियों के धर्मगुरुओं ने एक स्वर में कहा कि जाहेरथान जहां है, वही रहेगा. जाहेरथान का स्थान परिवर्तन स्वीकार नहीं होगा. आदिवासी परंपरा से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगा. आदिवासियों का कहना था कि ऐसे मामले में प्रशासन ने ठेका कंपनी को ही सहयोग किया. आदिवासियों के हितों को छोड़कर सड़क बनाने वाली कंपनी के प्रति ज्यादा ध्यान है.
बैठक में आक्रोशित दिखे आदिवासी समाज के लोग
दिशोम बैसी की बैठक के दौरान आदिवासी संगठन की ओर से शामिल सभी लोगों से बारी-बारी से राय मशविरा लिया गया. चर्चा के दौरान आदिवासियों की परंपरा के साथ किसी भी प्रकार के छेड़छाड़ नहीं किये जाने की बात पर बल दिया गया. आदिवासी समुदाय की ओर से कहा गया कि उनका समाज हमेशा सखुआ पेड़ की पूजा अर्चना करता रहा है. प्रकृति पूजा करनेवाले आदिवासी समाज के लोगों को इस बात की जानकारी है कि वो अपने धार्मिक स्थल की सुरक्षा किस तरह से कर सकते हैं. सड़क बनाने को लेकर जब सर्वे का काम किया जा रहा था तो उस वक्त भू-अर्जन विभाग की ओर से आदिवासियों से किसी भी प्रकार का राय क्यों नहीं लिया गया?
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भू-अर्जन विभाग व सड़क निर्माण कंपनी करा रही विवाद : राजेश
दिशोम बैसी की बैठक का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता राजेश हांसदा ने कहा कि भू-अर्जन विभाग व सड़क निर्माण की ठेका कंपनी ने आदिवासियों को गुमराह कर गलत सर्वे कराकर उनके धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने का काम किया है. जिस विधि-विधान की बात आदिवासी समाज के लोग करते हैं, उनके हित का ख्याल नहीं रखा गया है.

‘अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा आदिवासी समाज’
कहा कि आदिवासी समाज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. प्रशासन भी इस मामले में उल्टे कंपनी का ही साथ दे रहा है. किसी की कीमत पर जाहेरथान को हटाकर सड़क बनाने नहीं दिया जायेगा. वहीं डीबीएल कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जाहेरथान को स्थानांतरित करने को लेकर जिस ग्राम सभा में ग्रामीणों के हस्ताक्षर से दिखाया गया है, वह पूरी तरह फर्जी है. आवेदन में मुखिया तक का हस्ताक्षर भी फर्जी है. इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री से लेकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री तक पत्र के माध्यम से दी जा रही है.
बैठक में ये सभी थे शामिल
हरियारी पंचायत की मुखिया मुन्नी हांसदा, पंचायत समिति मेरी मुर्मू ,अनिल टुडू, सुरेंद्र मुर्मू,अवध किशोर हांसदा, सुखलाल सोरेन, दारोथी सोरेन, मेरी मुर्मू, सुभाष मरांडी, पुष्पेंद्र टुडू, श्याम हेंब्रम, जगदीश हेंब्रम, राजेश हांसदा, रावल हेंब्रम, सुरेंद्र मुर्मू, बिपिन बास्की, महेश सोरेन, जेम्स मुर्मू , महेंद्र टुडू, सोनोत मुर्मू, संजय सोरेन, मुकेश मुर्मू, नरेश किस्कू आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें
एसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले इंटर स्टेट गिरोह का खुलासा, 4 गिरफ्तार
दुर्गा पूजा के लिए पूरे झारखंड में सुरक्षा बढ़ायी, रांची में 5000 से अधिक जवान तैनात
राष्ट्र विरोधियों का स्लीपर सेल बन रहा झारखंड, बाबूलाल मरांडी का सरकार पर बड़ा हमला

