22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहू से हजारीबाग में बदसलूकी, चालक से मारपीट

Misbehave With Daughter In Law of Babulal Marandi: हजारीबाग में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहू से बदसलूकी हुई है. उनके चालक के साथ मारपीट भी हुई. घटना 2 अक्टूबर की रात दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान उस वक्त हुई, जब नेता प्रतिपक्ष की बहू गिरिडीह से रांची आ रहीं थीं. आईजी ने दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

Misbehave With Daughter In Law of Babulal Marandi: झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की बहू के साथ हजारीबाग में बदसलूकी हुई है. इतना ही नहीं, उनके ड्राइवर के साथ मारपीट भी हुई है. आईजी सुनील भास्कर ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस को दिये हैं.

दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई घटना

घटना विजयादशमी की रात 2 अक्टूबर 2025 को हजारीबाग के अमृत नगर में दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान हुई. झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की बहू गिरिडीह से रांची जा रही थीं. इसी दौरान उनके साथ बदसलूकी और ड्राइवर से मारपीट की घटना हुई.

प्रीति किस्कू ने मुफ्फसिल थाने में दर्ज करायी लिखित शिकायत

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की बहू प्रीति किस्कू ने अमृत नगर पूजा समिति के लोगों के खिलाफ मुफ्फसिल थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. प्रीति किस्कू पलामू जिले में डीएसओ हैं. घटना की सूचना मिलने पर एसपी अंजनी अंजन ने मुफ्फसिल थाना प्रभारी को तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Misbehave With Daughter In Law of Babulal Marandi: जल्द गिरफ्तार किये जायेंगे आरोपी – थाना प्रभारी

इधर, आईजी सुनील भास्कर ने भी मामले की गंभीरता से लेते हुए हजारीबाग एसपी को दोषियों को शीघ्र पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. थाना प्रभारी रोशन कुमार वर्णवाल ने कहा कि इस घटना में शामिल अमृतनगर दुर्गापूजा समिति के सदस्यों और अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शीघ्र ही पूर्व मुख्यमंत्री की बहू के साथ बदसलूकी करने वाले और चालक के साथ मारपीट करने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News : आदित्य साहू को बनाया गया कार्यकारी अध्यक्ष, बीजेपी ने झारखंड को लेकर किया बड़ा फैसला

ओडिशा के तट से गुजर गया डीप डिप्रेशन, झारखंड के 5 जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत! 8 दिन से लापता युवक का शव कुआं में मिला, महिला ने की आत्महत्या

अलका तिवारी ने झारखंड की पहली महिला राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाला, पति डीके तिवारी के बाद बनीं 8वीं SEC

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel