ePaper

ओडिशा के तट से गुजर गया डीप डिप्रेशन, झारखंड के 5 जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

3 Oct, 2025 7:02 am
विज्ञापन
Weather Jharkhand Heavy to Very Heavy Rain Jharkhand IMD Update

झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी.

Weather Jharkhand: झारखंड में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन ओडिशा के तट को पार कर आंध्रप्रदेश की ओर बढ़ गया है. इस डीप डिप्रेशन के 3 अक्टूबर की सुबह कमजोर पड़कर डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है, जिसके असर से झारखंड के कम से कम 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में अचानक बाढ़ भी आ सकती है.

विज्ञापन

Weather Jharkhand: डीप डिप्रेशन ओडिशा के तटवर्ती इलाके गोपालपुर से गुजर जुका है. तट से गुजरते समय इसकी रफ्तार 55 से 75 किलोमीटर तक थी. इसके असर से ओडिशा में भारी बारिश हुई, क्योंकि शाम को गंजाम जिले के गोपालपुर के पास एक गहरा दबाव राज्य के तट को पार कर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. साथ ही कहा है कि झारखंड के 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अचानक बाढ़ आने की भी आशंका है.

18 किमी की रफ्तार से ओडिशा तट की ओर बढ़ा डीप डिप्रेशन

आईएमडी ने एक बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव दोपहर से पहले के 6 घंटों के दौरान 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तट की ओर बढ़ा. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार सुबह 11:30 बजे यह तूफान गोपालपुर (ओडिशा) से लगभग 90 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व, कलिंगपट्टनम (आंध्रप्रदेश) से 140 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व, पुरी (ओडिशा) से 140 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम, विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश) से 230 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व और पारादीप (ओडिशा) से 240 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में केंद्रित था. यह शाम 5 बजे गोपालपुर के पास ओडिशा और उससे सटे आंध्रप्रदेश के तटों को पार कर गया.

3 अक्टूबर को कमजोर पड़ेगा डीप डिप्रेशन और डिप्रेशन में तब्दील होगा

मौसम केंद्र रांची के उप-प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा है कि डीप डिप्रेशन 3 अक्टूबर को सुबह तक कमजोर पड़ेगा और डिप्रेशन में तब्दील हो जायेगा. इसके असर से झारखंड के कम से कम 5 जिलों (पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम) में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. भारी से बहुत भारी बारिश की वजह से कुछ इलाकों में अचानक बाढ़ आने की भी आशंका है. इसलिए किसानों और आम लोगों को सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड के इन 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

  • चतरा
  • गढ़वा
  • लातेहार
  • पलामू
  • हजारीबाग

3 अक्टूबर को इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

मौसम केंद्र रांची ने स्पेशल बुलेटिन जारी किया है. कहा है कि 3 अक्टूबर को झारखंड के चतरा, गढ़वा, लातेहार, पलामू और हजारीबाग जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, लोहरदगा, बोकारो, रामगढ़, रांची और गुमला जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है.

Weather Jharkhand: झारखंड के इन 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट

  1. धनबाद
  2. गिरिडीह
  3. कोडरमा
  4. लोहरदगा
  5. बोकारो
  6. रामगढ़
  7. रांची
  8. गुमला

5 अक्टूबर तक झारखंड के लगभग सभी जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि वर्तमान मौसमी प्रणाली के प्रभाव से झारखंड में 5 अक्टूबर तक राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है. किसान भाईयों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और आवश्यक सावधानी बरतें. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात और तेज आंधी चलने की भी संभावना है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश, दुमका जिले में उफनते नाले में बही 50 साल की महिला

24 घंटे में सामान्य से 401 फीसदी अधिक हुई वर्षा

1 अक्टूबर से 2 अक्टूबर की सुबह 8:30 बजे तक झारखंड के 21 केंद्रों पर वर्षा हुई. 24 घंटे के दौरान झारखंड में सामान्य से 401 फीसदी अधिक बारिश हुई. 21 वर्षा केंद्रों पर 22 मिलीमीटर से लेकर 208 मिलीमीटर तक वर्षा हुई. पूरे झारखंड की बात करें, तो सामान्य वर्षा 4.5 मिलीमीटर की जगह 22.6 मिलीमीटर वर्षा हुई. 2 दिन में राज्य में 7.8 मिमी की जगह 27.5 मिमी वर्षा हुई.

झारखंड के 21 वर्षा केंद्रों पर कितनी हुई बारिश

वर्षा केंद्रवर्षापात
राजदाह208.4 मिलीमीटर
नंदाडीह104.0 मिलीमीटर
करमाटांड़139.0 मिलीमीटर
सिकटिया113.2 मिलीमीटर
गिरिडीह112.6 मिलीमीटर
नारायणपुर104.0 मिलीमीटर
चंदवा90.80 मिलीमीटर
लोहरदगा केवीके89.00 मिलीमीटर
शिलाईचक85.50 मिलीमीटर
जेडआरएस दुमका82.30 मिलीमीटर
बरकीसुरिया80.00 मिलीमीटर
गोविंदपुर डीवीसी79.20 मिलीमीटर
जामताड़ा73.40 मिलीमीटर
डुमरी70.40 मिलीमीटर
जामताड़ा एफएमओ67.20 मिलीमीटर
पालगंज65.40 मिलीमीटर
तिलैया डीवीसी58.00 मिलीमीटर
राजधनवार54.40 मिलीमीटर
नावाडीह53.00 मिलीमीटर
तिलैया50.80 मिलीमीटर
झारखंड22.60 मिलीमीटर
Source : IMD, Mausam Kenra Ranchi, Jharkhand

झारखंड का न्यूनतम तापमान घटकर 18.4 डिग्री हुआ

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें, तो राज्य के कई जिलों में वर्षा के बाद लातेहार का न्यूनतम तापमान घटकर 18.4 डिग्री सेल्सियस हो गया. वहीं, झारखंड का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 31.8 डिग्री सेंटीग्रेड पलामू के डालटेनगंज में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि आज शाम 5:30 बजे तक के रिकॉर्ड के मुताबिक, गोड्डा में 18.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है. रांची में 6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी है.

इसे भी पढ़ें

प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत! 8 दिन से लापता युवक का शव कुआं में मिला, महिला ने की आत्महत्या

हजारीबाग में दर्दनाक हादसा, दशहरा के दिन 2 परिवारों के चिराग बुझे, चरही-घाटो मुख्य मार्ग घंटों जाम

रांची में धू-धू कर जला रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, हेमंत सोरेन बोले- बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है ‘विजयादशमी’

अलका तिवारी ने झारखंड की पहली महिला राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाला, पति डीके तिवारी के बाद बनीं 8वीं SEC

विज्ञापन
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें