22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभातफेरी में दिया भाईचारा का संदेश

श्री गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व पांच को

हजारीबाग. प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर सिख समुदाय ने शहर में शनिवार को प्रभातफेरी निकाली. इस दौरान श्रद्धा एवं उल्लास का माहौल रहा. चौथे दिन प्रभातफेरी गुरु गोविंद सिंह रोड, पैगोडा चौक, महावीर स्थान चौक, काली बाड़ी रोड होते हुए पुनः गुरुद्वारा पहुंचकर संपन्न हुई. इस दौरान जो बोले सो निहाल… सत श्री अकाल के जयकारे से वातावरण गुंजायमान रहा. संगत की ओर से गुरुवाणी की गयी. कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने लंगर सेवा के माध्यम से प्रसाद वितरित किया. इधर, प्रकाश पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गुरुद्वारा परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. दीयों, रंगीन झालरों और पुष्प सजावट से पूरा परिसर जगमगा रहा है. गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार भी विशेष दीवान, गुरबाणी पाठ, कथा-कीर्तन और सामूहिक लंगर का आयोजन किया जायेगा. इसमें केवल सिख समुदाय नहीं, बल्कि अन्य धर्मों के लोग भी शामिल होंगे. मीडिया प्रभारी रोहित बजाज ने बताया कि गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व केवल सिख समाज का नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का पर्व है. प्रभातफेरी और लंगर सेवा के माध्यम से प्रेम, सेवा और एकता का संदेश समाज तक पहुंचेगा. प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी हजारीबाग की संगत की ओर से समर्पण और श्रद्धा के साथ आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel