20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केरेडारी सीएचसी में अव्यवस्था को लेकर ज्ञापन

सिविल सर्जन ने कहा, दोषियों पर कार्रवाई होगी

हजारीबाग. केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था और चिकित्सीय लापरवाही के विरोध में शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि छठ पर्व के दौरान तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत के वक्त सीएचसी में चिकित्सक अनुपस्थित थे, जो गंभीर लापरवाही है. मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जायेगा. जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सांसद मनीष जायसवाल की प्राथमिकता है. प्रतिनिधियों ने दोषी चिकित्सकों पर विभागीय कार्रवाई और पर्याप्त संख्या में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की मांग की. इस दौरान सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा भी मौजूद थे. सिविल सर्जन ने कहा कि घटना की जांच प्रारंभ कर दी गयी है. ड्यूटी से अनुपस्थित चिकित्सकों पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गयी है. 15 दिनों में केरेडारी सीएचसी में चिकित्सक नियुक्त कर दिये जायेंगे.

सेवानिवृत्त जिला पशुपालन पदाधिकारी को विदाई

हजारीबाग. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ न्यूटन तिर्की का विदाई सह सम्मान समारोह जिला पशुपालन कार्यालय में किया गया. डॉ तिर्की 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त हुए. समारोह में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि डॉ तिर्की की कर्तव्यनिष्ठा सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने उन्हें विदाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel