टाटीझरिया. थाना क्षेत्र के झरपो गांव में सोमवार को 24 वर्षीय अंजली कुमारी (पति अजय कुमार कुशवाहा) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला. पति ने थाना और ससुर को सूचना दी. सूचना मिलते ही एएसआइ पवन कुमार, दीपक पाल दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. मृतका का मायका दारू प्रखंड के हरली गांव में है. पिता अवधेश कुमार ने टाटीझरिया थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि 2022 में झरपो निवासी गंभीर महतो के पुत्र अजय कुमार कुशवाहा से अंजली की शादी हुई थी. शादी में लड़का पक्ष की सभी मांगें पूरी की गयी थीं. पिता ने कहा कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की खातिर अंजली को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे. शादी में तीन लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल दी गयी थी, फिर भी वे पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे. इसको लेकर तीन महीने पहले पंचायत भी हुई थी. आरोप है कि पति अजय कुमार कुशवाहा, ससुर गंभीर महतो, सास बलिया देवी, भैसुर आशीष कुमार और गोतनी ने मारपीट कर अंजली की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया. घटनास्थल पर सामान बिखरा था, चूड़ी और कुर्सी टूटी हुई थी. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

