29हैज7में- विधायक के जनता दरबार में उपस्थित लोगहजारीबाग. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने जनसेवा कार्यालय परिसर में रविवार को जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी. जनता दरबार में विभिन्न पंचायत के ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, बिजली, पेंशन, आवास समेत अन्य बुनियादी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा. विधायक ने सभी फरियादियों की बातों को गंभीरता से सुनी. ग्रामीणों की समस्या को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया. प्रदीप प्रसाद ने कहा कि जनता दरबार जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच मजबूत सेतु है.
वारंटी को गिरफ्तार किया गया
प्रतिनिधि कटकमसांडीकटकमदाग पुलिस एक वारंटी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसमें अडरा करारे गांव के अरुण राम पिता महेश राम के नाम शामिल है. इस बाबत कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि इस पर वन विभाग द्वारा वारंट निर्गत था.टेकलाल महतो डिग्री कॉलेज के चार खिलाड़ियों का चयन विभावि फुटबॉल टीम में
हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय फुटबॉल टीम के लिए अलग-अलग महाविद्यालय के आठ टीमों 35 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इसमें टेकलाल महतो डिग्री महाविद्यालय विष्णुगढ़ से चार खिलाड़ी राहुल, सुखदेव, मनीष और सुनील शामिल हैं. टेकलाल महतो डिग्री महाविद्यालय के खेल प्रभारी पवन प्रताप सिंह ने कहा कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय खेल के प्रति सराहनीय कदम उठा रही है. इससे युवा खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका है. फुटबॉल के क्षेत्र में विभावि विश्वविद्यालय और झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. झारखंड लोकतांत्रिक क्रान्तिकारी मोर्चा के केंद्रीय महासचिव महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल ने कहा कि फुटबॉल के क्षेत्र में उचित पटल नहीं मिल पाने के कारण सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के अच्छे खिलाड़ी खेल से नाता तोड़ देते हैं. महाविद्यालय स्तर से खिलाड़ियों अवसर देना विभावि का सराहनीय प्रयास है. सुदूर क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक अवसर मिलेगा. जिससे कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा पायेंगे. सभी चयनित खिलाड़ियों को बनासो पंचायत के मुखिया चंद्रशेखर पटेल, अनंतलाल महतो, संतोष कुमार, रमेश टुडू, राजेश टुडू, राजा बाबू, बाबा, डेगलाल, राजू रवानी, कुलदीप कुमार, सूरज समेत अन्य बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

