17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

26 नवंबर तक चलेगा कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम

प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

कटकमसांडी. प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ पूजा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. संचालन सीएचसी प्रभारी डॉ भूषण राणा ने किया. उन्होंने बताया कि बैठक का उद्देश्य प्रखंड स्तर पर कुष्ठ रोगियों की खोजबीन कर उनका उपचार करना है. कुष्ठ रोग माइक्रो बैक्टीरिया लेप्री से होनेवाली बीमारी है, जो मनुष्य की त्वचा एवं तंत्रिका तंत्र को ग्रसित करती है. समय रहते उचित इलाज से यह बीमारी ठीक हो सकती है. राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम 10 से 26 नवंबर तक चलेगा. बैठक में कुष्ठ रोग की जांच के तरीके, लक्षण, रिपोर्टिंग फॉर्मेट भरने, दीवार लेखन एवं जनजागरूकता से संबंधित जानकारी दी गयी. बैठक में प्रमुख संगीता कुमारी, उपप्रमुख ममता देवी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बीपीएम, जेएसएलपीएस के साथी, पीएमडब्लू मुकेश कुमार, एमटीएस सुरेंद्र कुमार, ब्लॉक कर्मी एवं स्वास्थ्यकर्मी शामिल थे.

बिजली विभाग पांच स्थानों पर लगायेगा शिविर

बरही. बिजली विभाग के सहायक अभियंता सौरभ लिंडा ने बताया कि विभाग आठ नवंबर को बरही अनुमंडल में पांच स्थानों पर शिविर लगायेगा. शिविर में बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर व प्रतिभूति राशि को अपडेट किया जायेगा. प्रतिभूति राशि वह राशि है, जिसे उपभोक्ता बिजली का कनेक्शन लेने के क्रम में बिजली विभाग के पास जमानत के तौर पर देते हैं. शिविर बरही न्यू कॉलोनी स्थित बिजली कार्यालय, चौपारण, पदमा, बरकट्ठा व चलकुशा के प्रखंड कार्यालय में लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel